हनुमान सिध्दी
हनुमान मंत्र सिद्धि हनुमान चालीसा के सिद्ध प्रयोग/ हनुमान मंत्र फॉर सक्सेस इन एग्जाम/ जॉब हनुमान शाबर मंत्र फॉर वशिकरण- कलियुग में हनुमान जी सबसे प्रभावशाली देवता माने जाते हैं। मान्यता है, कि किसी भी देवी देवता की अपेक्षा हनुमान जी जल्दी दुखियों की बात सुनते हैं और मनोकामना पूर्ण करते हैं। इसका कारण यह है कि धर्म ग्रंथों के अनुसार हनुमान जी आज भी इस दुनिया में सदेह उपस्थित हैं तथा राम भक्ति लीन हैं। याचक राम की दुहाई देकर कुछ भी मांगे तो वह उससे विमुख नहीं हो सकते। चाहे वह मनोकामना दाम्पत्य सुख, शिक्षा-दीक्षा, नौकरी प्रमोशन ही क्यों न हो। विशेष रूप से शनि दोष से ग्रस्त जातकों के समस्या निवारण में हनुमान जी की आराधना के अलावा कोई अन्य चारा नहीं है| इसमें निषेध सिर्फ कलुषित भावना से की गई आराधना है। ऐसे में, विपरीत प्रभाव से भी इंकार नहीं किया जा सकता। हनुमान मंत्र सिद्धि हनुमान चालीसा के सिद्ध प्रयोग कई बार इंसान परिस्थिति के जाल में कुछ इस तरह फंस जाता है, कि उसे आगे कुछ भी नजर नहीं आता। चाहे परिस्थिति कितना भी विषम हो, हनुमान चालीसा के सिद्ध प्रयोग से परिस्थितियां अ...