ग्राहक वशीकरण (grahak vashikaran)

ग्राहक वशीकरण मंत्र
सभी व्यापारी यह चाहते हैं  कि उनकी  व्यापार में वृद्धि हो  तथा ग्राहक  उनकी दुकान  मे लाइन लगाकर  हमेशा खड़े रहें  तथा धन की वर्षा हमेशा उन पर होती रहे  व्यापार में बढ़ोत्तरी करने के लिए कुछ उपायों को अपनाने से लाभ मिलता है और व्यापार में असीम वृद्धि  होती है|
ग्राहक वशीकरण मंत्र
श्री यंत्र कुबेर यंत्र प्रयोग-
व्यापार में  वृद्धि करने के लिए दीपावली के दिन  सुबह स्नान कर  स्वच्छ होकर अपने व्यापार स्थल पर जाएं  और विधि विधान से  लक्ष्मी गणेश की पूजा कर  कुबेर यंत्र और श्री यंत्र को  अपने  व्यापार स्थल पर  स्थापित करना चाहिए और उसकी नियमबद्ध तरीके से  पूजा करनी चाहिए इससे आपके व्यापार में वृद्धि होगी और मनवांछित फल प्राप्त होगा ।
बधे हुए व्यापार तांत्रिक क्रियायों से छुटकारा –
१- कभी-कभी ऐसा होता है कि आपके शत्रु जलन के कारण आपके व्यापार को तांत्रिक क्रियाओं द्वारा  बांध देते हैं जिस कारण आपके व्यापार में वृद्धि रुक जाती है और ग्राहक की कमी होने लगती है इससे निजात पाने के लिए आपको शनिवार को प्रातः उठकर आठ साबुत पान के पत्ते और पांच पीपल के पत्ते लेकर एक धागे में  पिरोकर  व्यापार स्थल में पूर्व की तरफ बांधे ऐसा आपको सात शनिवार करना होगा  इससे  सभी तांत्रिक  बाधाएं समाप्त हो जाएंगी  और व्यापार में वृद्धि होने लगेगी
२- व्यापार में शत्रुओ के द्वारा कराई गई  तांत्रिक क्रियाओं को  समाप्त करने के लिए  शनिवार के दिन  शमी के पेड़ की  लकड़ी को  पान में लपेटकर  अपने गल्ले में  रखना चाहिए  इससे सभी तांत्रिक क्रियाएं  समाप्त हो जाएंगी और व्यापार में  असीम वृद्धि  तथा ग्राहक  आपकी दुकान की तरफ आकर्षित होने लगेंगे

आयात – निर्यात व्यापार  टोटका-
अगर आपका Import-Export का  व्यापार है  जिस कारण आपको  संबंधित व्यापारियों से मिलने के लिए  दूसरे नगरों में जाना पड़ता है  तो एक दक्षिणावर्ती शंख को  लाल कपड़े में लपेटकर लक्ष्मी जी  की  प्रतिमा के पास अपनी दुकान में स्थापित कर दें  आपके सभी कार्य  सिद्ध होने लगेंगे और व्यापारियों का आकर्षण  आपके प्रति बढ़ जाएगा
कर्ज मुक्ति धन वापसी टोटका –
१- यदि  व्यापार में आपका धन फंसा हुआ है  यह आपके ऊपर  बैंक का लोन  अधिक होने के कारण  उसके ब्याज में वृद्धि हो गई है  जिस कारण आपको अत्यंत संकटों का सामना करना पड़ रहा है  तो आपको  गाय के  पैर की मिट्टी और  किसी लक्ष्मीनारायण  मंदिर की मिट्टी और किसी अस्तबल की मिट्टी को लेकर एक तांबे के लोटे में भर देना चाहिए और उस लोटे को अपनी दुकान में या व्यापार स्थल में स्थापित कर देना चाहिए तथा प्रतिदिन दुकान खोलते समय सात अगरबत्तियों से उसकी पूजा करनी चाहिए तथा घर वापसी के समय पांच अगरबत्ती से उसकी पूजा करनी चाहिए ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपको आपका धन पुनः प्राप्त हो जाएगा तथा कर्ज से मुक्ति मिलेगी
२- यदि आप का व्यापार पूर्णता ठप हो गया है  और ग्राहक की कमी हो गई है  तो आपको हर रविवार को पान खाकर अपने दुकान  क्या ऑफिस को  खोलना चाहिए  यदि आप पान नहीं खाते हैं  तो एक पान  अपने साथ ले जाएं  और दुकान खोलने से पहले  किसी मंदिर में  अर्पित कर दें इससे  ग्राहक  आपकी दुकान के प्रति आकर्षित होंगे  और व्यापार में वृद्धि होगी।
धन रोकने हेतु –
१- यदि आपके व्यापार में  धन की कमी हो रही है  यदि आपके पास नहीं टिकता है  तो प्रत्येक शनिवार को  काले कुत्ते को  तेल से चुपड़कर रोटी खिलानी चाहिए  ऐसा करने से  आप की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी तथा व्यापार स्थल में बढ़ोत्तरी होगी एवं धन की प्राप्ति होने लगेगी
२-  यदि व्यापार में  आपको धन की कमी हो रही है  तथा आर्थिक तौर से  आप का व्यापार कमजोर हो रहा है  तो अपने घर में  दो केले के पौधे  लगाने चाहिए  जैसे जैसे यह पौधे  बड़े होंगे वैसे-वैसे  आपको आर्थिक  संकटों से  निजात मिल जाएगा  तथा ग्राहकों का आपके व्यापार के प्रति आकर्षण बढ़ेगा ।
व्यापार वृद्धि  मंत्र प्रयोग –
व्यापार में वृद्धि के लिए  आपको  सर्वप्रथम लक्ष्मी जी की स्थापना अपने व्यापार स्थल पर करनी चाहिए और  रोजाना  व्यापार स्थल पर जाने के बाद  लक्ष्मी जी की धूप दीप से  पूजा करनी चाहिए तथा  पांच बार  मंत्र जाप कर  अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए  इससे आपको धन प्राप्ति एवं व्यापार में वृद्धि होगी
मंत्र-
ॐ श्री शुक्लः महाशुक्लेहः निवासै
श्री महालक्ष्मीहः नमोहः नमः

गृहक वृद्धि व्यापार सफलता हेतु –
१- व्यापार में सफलता प्राप्त करने के लिए  प्रत्येक मंगलवार को  आपको ग्यारह  पीपल के पत्ते लेकर लाल चंदन  में गंगा जल मिलाकर  उससे  उन पत्तो पर  राम लिखकर हनुमान जी के ऊपर चढ़ाने से व्यापार में कभी हानि नहीं होती और ग्राहक की असीम वृद्धि होती है तथा ग्राहक आकर्षित होते हैं ।
२- यदि आपके व्यापार में ग्राहकों की कमी है तथा किसी कारण वश व्यापार की वृद्धि रुक गई है तो आपको किसी सोमवार के दिन सुबह स्नान कर स्वच्छ हो कर ग्यारह बेलपत्र लेने चाहिए और  केसर में  गांगा जल की कुछ बूंदे मिलाकर  उसका पेस्ट बना लेना चाहिए तथा  उससे  बेलपत्र में  भगवान शिव का  मूल मंत्र  को लिखकर  किसी शिव मंदिर में  सोलह सोमवार नियमित  रुप से  अर्पित करना चाहिए तथा 108 बार मंत्रों का जाप करना चाहिए इससे आपके व्यापार में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी एवं ग्राहक आकर्षित होंगे
मूल मंत्र-
ॐ नमः शिवाय
मंत्र-
त्रिदलमः त्रिगुणाकारम् त्रिनेत्रम् च त्रयायुधम्
त्रिजन्म् पाप संहाम्  एक बिल्वः शिवार्पणंनः
३- अपने व्यापार में वृद्धि  और ग्राहक को आकर्षित करने के लिए आपको शनिवार के दिन एक पीपल का पत्ता तोड़कर उसकी विधि विधान से धूप दीप से साधना कर अपनी गद्दी के नीचे रखना चाहिए ऐसा आपको  सात बार  सात शनिवार तक करना है  एवं अंतिम शनिवार को  इन सातों पत्तों को  किसी  कुएं या तालाब में  प्रवाहित कर देना है  ऐसा करने से  आपके व्यापार में  अपेक्षित  वृद्धि होगी  एवं ग्राहकों की संख्या में बृद्धि और उनका रुझान  आपके प्रति  होगा ।
अन्य जानकारी प्राप्त करने हेतु आप मुझे संम्पर्क करे 
gurubalaknath@gmail.com
+91-7499778160
आप मुझे what's aap कर सकते हैं या call  कर सकते

Popular posts from this blog

सियार सिंगी को सिद्ध करने की विधि

लोना चमारी साधना (साबर मंत्र)

गोरखनाथ वशीकरण सिद्धि