हनुमान बिर लॉकेट

हनुमान जी को प्रसन्न करना बहुत सरल है। राह चलते उनका नाम स्मरण करने मात्र से ही सारे संकट दूर हो जाते हैं। जो साधक विधिपूर्वक साधना से हनुमान जी की कृपा प्राप्त करना चाहते है उनके लिये मै हनुमान बिर लॉकेट बना रहा हू l
वर्तमान युग में हनुमान साधना तुरंत फल देती है। इसी कारण ये जन-जन के देव माने जाते हैं। इनकी पूजा-अर्चना अति सरल है, इनके मंदिर जगह-जगह स्थित हैं अतः भक्तों को पहुंचने में कठिनाई भी नहीं आती है। मानव जीवन का सबसे बड़ा दुख भय'' है और जो साधक श्री हनुमान जी का नाम स्मरण कर लेता है वह भय से मुक्ति प्राप्त कर लेता है।
“पंचवत्रं महाभीमं पंचदश नयनेर्युतम्"
हनुमान मन्दिर देशभर में सर्वत्र हैं। वे अजर-अमर, कल्पायु-चिरायु, कालजयी,
मृत्युंजयी, वत्सल, कल्पतरू, मंगलकर्ता
सर्वाभीष्ट प्रदाता है। उनकी उपासना, गुणगान, चर्चा, कथा देश-विदेशों में प्रचलित है। स्कन्दपुराण ब्रह्मखंड के वर्णनानुसार तथा तुलसीदास ने हनुमान चालीसा में उनके हाथ में वज्ज्, गदा, आयुध कहा है।
वैसे तो कलियुग में शिवए रामए कृष्णए दुर्गाए लक्ष्मीए गणेशए पार्वती हनुमान आदि प्रमुख हैं। इनमें हनुमान की एकमात्रा ऐसे देवता हैं जिनकी पूजा करने से लगभग सभी देवी.देवताओं
की पूजा का एक साथ फल मिल जाता है। हनुमान साधना कलियुग में सबसे सरल और प्रभावी मानी जाती है। पौराणिक ग्रंथों में हनुमान जी को शिव जी का अंश कहा गया है l
सभी हनुमत भक्त ये बात भली भाती जानते है "हनुमान जी की शक्ति अपरंम्पार है" परंतु कुछ लोग ये बात नही जानते जैसे हनुमान जी की एक तीव्र शक्ती जिसे मसानी शक्ती के रुप मे "हनुमान बिर"कहा जाता है.हनुमान जी बिरो के बिर है इसलिये उनका एक नाम "महाबिर" नाम से प्रचलित है.देवताओ की स्मशानी ताकतो को तंत्र मे "बिर" कहा जाता है और कोई भी काम बिर शीघ्र ही करवा देते है,उनको किसी भी काम को करने का कोई बंधन नही है.जैसे अन्य देवी/देवता की कृपा से इंसान का जीवन बदल सकता है परंतु कोई भी देवी/देवता मनुष्य के वश मे होकर काम नही करते.बिरो को वश मे करने का विधान शाबर विद्याओ मे बहोत प्रचलित है.बिरो को वश करके उनसे सभी प्रकार के काम किये जाते है जिसके लिये ज्यादा पुजा-पाठ करने की आवश्यकता नही होती है.बिर काम करने के बाद साधक से कुछ प्रसाद भी माँगते है जैसे हनुमान बिर से कोई भी काम करवाओ तो उन्हे प्रत्येक समय भेट स्वरुप नारियल और सिंदूर देना पडता और हम जो भेट चढाते है उसके बदले मे हनुमान बिर हमारा कोई भी काम तुरंत कर देते है.
यह विद्या बहोत आसान है आपके लिये परंतु हनुमान बिर लॉकेट बनाने वालो के लिये बडी जटिल क्रिया है.आपको सिर्फ छोटासा काम करना है जैसे मंत्र को याद करना है और मंत्र को याद करके 7 दिन तक मंत्र का 108 बार जाप करना है.अब सात दिनो मे किस तरहा से मंत्र को सिद्ध किया जाये तो इसका गोपनिय विधान मै आपको बता दुगा.हनुमान बिर लॉकेट को हमेशा प्लास्टिक की डिबीया मे सिंदूर के साथ सम्भाल के रखना है और जब भी हनुमान बिर से काम करवाना हो तब चावल के कुछ दानो मे सिंदूर+केवडे का इत्र मिलाकर मंत्र का 11 बार जाप करके चावल हनुमान बिर लॉकेट पर चढाना है.यह विधान करने के बाद हनुमान बिर की कृपा से कार्यसिद्धी होती है और काम पूर्ण होने के बाद हनुमान बिर को नारियल+सिंदूर अर्पित करे ताकि उनके कृपा से आगे भी जीवन मे कार्यसिद्धी होता रहे.हनुमान बिर लॉकेट 1450/- रुपये के मूल्य मे आपको प्राप्त होगा.इस लॉकेट का शुल्क बहोत कम है वो इसलिये ताकी आपको जिवन मे अन्य लोगो की सहय्यता करने का लाभ प्राप्त हो.मै अगर यही लॉकेट 11 हजार मे दु तो बहोत कम ही लोग इसे प्राप्त कर सकेगे जिससे हमारे समाज मे सामाजिक कल्याण कम तौर पर घटित होगा और कम मूल्य मे दे देता हु तो ज्यादा-से-ज्यादा लोग हनुमान बिर की कृपा प्राप्त कर सकेगे.
यहा हनुमान बिर का मंत्र दे रहा हु जो मराठी भाषा मे हैं. 
हनुमान बीर मंत्र :- ओम नमो बीर हनुमंता पहीला गणपती चौरयाशी दुसरा गणपती शारदा सरस्वती ईसा बाई शिंगार केला पिवडा पितांबर नेसली हाती पंच आरती घेतली बीर हनुमंता पासी गेली अरे अरे बीर हनुमंता आमच काम सिद्ध कर ना करसील तर अंजनी माता ची आन गुरू की शक्ती मेरी भक्ती शुव बाश्शा पुरी छु
अन्य जानकारी हेतु या लॉकेट प्राप्त करने हेतु आप मुझे सम्पर्क करे ई-मेल से
gurubalaknath@gmail.com
या  what's Aap  करे   +91-7499778160

Popular posts from this blog

सियार सिंगी को सिद्ध करने की विधि

लोना चमारी साधना (साबर मंत्र)

गोरखनाथ वशीकरण सिद्धि