तंत्र बाधा निवारण मंत्र (काली माता तंत्र निवारण मंत्र )
तंत्र बाधा निवारण मंत्र (काली माता तंत्र बाधा निवारण मंत्र) आप सभी मित्रो को आदेश। तंत्र बाधा एक ऐसी परेशानी है जो होने पर समझ नहीं आता क्या हो रहा है और क्यों हो रहा है। तंत्र बाधा अनेक परेशानियों का कारण बन सकता है। वर्तमान में कई ऐसे मनुष्य है जो तंत्र बाधा से ग्रसित है।तंत्र बाधा के कारण प्रगति रुक जाती है।मनुष्य कितना ही परिश्रम कर ले,परन्तु उसकी मेहनत तंत्र बाधा के कारण सफल नहीं हो पाती है।तथा वो अपने जीवन के दुखो को भाग्य समझ कर बैठ जाता है।परन्तु क्या ये इसका हल है ? नहीं बिलकुल नहीं,हमें तंत्र बाधा को अपने जीवन से उठाकर बाहर फेक देना चाहिए।प्रस्तुत प्रयोग इसी विषय पर है।चाहे तंत्र बाधा पहाड़ जितनी बड़ी ही क्यों न हो,इस प्रयोग के माध्यम से मात्र एक रात्रि में ही वो समाप्त हो जाती है। तथा जीवन से समस्त बाधा का निवारण हो जाता है। कोई भी तंत्र बाधा से मुक्ति निवारण पाने के लिए तंत्र शाबर साधन मंत्र का प्रयोग कर समाधान प्राप्त कर सकता है |आजकल हर कोई अपनी ज़िंदगी मे इतना व्यस्त हो चुका है की उसको दूसरों के बारे मे सोचने का समय ही नहीं मिलता। लोग नौकरी व अपने घ...