तंत्र बाधा निवारण मंत्र (काली माता तंत्र निवारण मंत्र )

तंत्र बाधा निवारण मंत्र (काली माता तंत्र बाधा निवारण मंत्र)
आप सभी मित्रो को आदेश। 
तंत्र बाधा एक ऐसी परेशानी है जो होने पर समझ नहीं आता क्या हो रहा है और क्यों हो रहा है। तंत्र बाधा अनेक परेशानियों का कारण बन सकता है। 

वर्तमान में कई ऐसे मनुष्य है जो तंत्र बाधा से ग्रसित है।तंत्र बाधा के कारण प्रगति रुक जाती है।मनुष्य कितना ही परिश्रम कर ले,परन्तु उसकी मेहनत तंत्र बाधा के कारण सफल नहीं हो पाती है।तथा वो अपने जीवन के दुखो को भाग्य समझ कर बैठ जाता है।परन्तु क्या ये इसका हल है ? नहीं बिलकुल नहीं,हमें तंत्र बाधा को अपने जीवन से उठाकर बाहर फेक देना चाहिए।प्रस्तुत प्रयोग इसी विषय पर है।चाहे तंत्र बाधा पहाड़ जितनी बड़ी ही क्यों न हो,इस प्रयोग के माध्यम से मात्र एक रात्रि में ही वो समाप्त हो जाती है। तथा जीवन से समस्त बाधा का निवारण हो जाता है।

कोई भी तंत्र बाधा से मुक्ति निवारण पाने के लिए तंत्र शाबर साधन मंत्र का प्रयोग कर समाधान प्राप्त कर सकता है |आजकल हर कोई अपनी ज़िंदगी मे इतना व्यस्त हो चुका है की उसको दूसरों के बारे मे सोचने का समय ही नहीं मिलता। लोग नौकरी व अपने घर के बीच ही सीमित है। यही लगभग सबका हाल है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह होती है कि जब हम किसिके बारे मे सोचते ही नहीं तो फिर खुद के साथ अक्सर बार-बार बुरा क्यूँ होता है? यह सवाल हर कोई सोचता होगा कि आखिर उसके साथ बुरा क्यूँ हो रहा है, उसकी तो किसीसे दुश्मनी भी नहीं। दोस्तों, दोस्त और दुश्मन सबकी ज़िंदगी मे ही होते है। पर कब कौन आपकी कामियाबी या lifestyle को देख ईर्ष्या करने लगे कहना मुश्किल है। कब कोई आपका बुरा करने के इरादे से आप पर जादू-टोना या टोटका करे इसके बारे मे आप सोच भी नहीं सकते। लेकिन जब बात हद से ज्यादा बढ़ जाती है और परेशानियाँ एक के बाद एक करके बढ़ती ही चली जाती है तो आपको एक समय पर आकर इसका आभास होने लगता है। तो घबराइए नहीं यहाँ हम आपको तंत्र बाधा के निवारण हेतु कुछ उपाय बताने जा रहे है, जिनसे आपको मदद मिल सकती है।


विधि:-

मंत्र का रोज शनिवार से 108 बार जाप 7 दिन करना है |
शाबर मंत्रो मे बाकी नियम नही होते है.
मंत्र सिद्ध होने के बाद किसी  बभुत पर मंत्र को 11 बार पढकर 3 फुंक लगाये |
अब बभुत को जिसपर तंत्र बाधा हो उसके माथे पर लगा दे तो पीडित के कष्ट दुर हो जायेगा |
इस मंत्र से झाडा भी लगा सकते है और पानी मे पढकर भी दिया जा सकता है |


मंत्र:-
ॐ नमो आदेश गुरुजी को आदेश,काली काली महाकाली उग्र रूपी चंडी महाचंडी तंत्र बाधा काटो मंत्र बाधा काटो यंत्र बाधा काटो किया कराया जलाकर भस्म करो इसी घड़ी इसी पल अपने रक्षक बिर हाजिर करो मेरे देह की रक्षा करो मेरी आन मेरे गुरु की आन गोरखनाथ बाबा की आन इतना कालकास्त्र मंत्र गुरु ने सुनाया गुरु की शक्ति मेरी भक्ति चलो मंत्र ईश्वरो वाचा छू

अन्य जानकारी प्राप्त करने हेतु आप हमें संपर्क करिए 

ईमेल gurubalaknath@gmail.com
फोन +91-7499778160
व्हाट्स एप +91-7499778160
टेलीग्राम +91-7499778160

Popular posts from this blog

सियार सिंगी को सिद्ध करने की विधि

लोना चमारी साधना (साबर मंत्र)

बटुक भैरव साधना (batuk bhairav sadhana )