काली हल्दी

काली हल्दी 
काली हल्दी(Kali Haldi ) को धन व बुद्धि का कारक माना जाता है। काली हल्दी अनेक तरह के बुरे प्रभाव को कम करती है, लेकिन इसके पहले इसे सिद्ध करना पड़ता है। शास्त्रों में काली हल्दी को चमत्कारी माना जाता है इसमें तांत्रिक और मांत्रिक ताकत छिपी होती है। इसके उपयोग से बीमार व्यक्ति को स्वस्थ्य किया जा सकता है। इसके अलावा यह तांत्रिक विधि से सिद्ध करने पर व्यक्ति को धनवान बनाती है। इस शास्त्र का जन्म भगवान शिव के मुख से हुआ माना जाता है। इसी विद्या के अंतर्गत बहुत सी सामग्रियों का प्रयोग किया जाता है। काली हल्दी इस विद्या में प्रयुक्त होने वाली एक महत्वपूर्ण सामग्री है। Also Read - jyotish shastra 9 फरवरी को 7 सितारों का मिलन सभी सरकारें रहें सावधान कहते है की काली के साथ किया हुआ टोटका कभी खाली नहीं जाता है | सिद्ध की हुई काली हल्दी का प्रयोग कर आप जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में लाभ उठा सकते हैं।




 काली हल्दी के फायदे (kali haldi ke fayde) काली हल्दी (Kali Haldi ) हिन्दू धर्म में तान्त्रिक प्रयोग करने के लिए बहुत ही प्रसिद्ध सामग्री है |यह हर प्रकार के टोटको में काम आती है | यह रसोईघर के काम या मसालों में उपयोग नहीं आती है |काली हल्दी तंत्र ,ज्योतिष और आयुर्वेद में बहुत सारे चमत्कार दिखाती है | काली हल्दी के बारे में जितना लिखा जाए उतना कम है | जब तंत्र ,ज्योतिष और आयुर्वेद एकजुट हो जाते है तो एक नया रास्ता पैदा हो जाता है, यह बात आपको माननी पड़ेगी | Also Read - सोने से पहले किन ज़रूरी बातों का रखना चाहिए ध्यान? वरना होगा नुकसान काली हल्दी का लंबा सा पत्र होता है जिसमे एक काले रंग की लकीर Line होती है | इंसान इसे दूर से ही देख के पहचान जाएगी की यह ही काली हल्दी है | लोग कहते है की काली हल्दी का मिलना बहुत मुश्किल है लेकिन यह पंसारी की दुकान पर आसानी से मिल जाती हैं। काली हल्दी (Kali Haldi Ke Fayde ) बंगाल में चमत्कारी मेडिसिनल उपयोगों के कारण बहुत उपयोग में लायी जाती है |साधक इसे माता काली जी की पूजा करने में उपयोग करते है | यह घर में बुरी शक्तियों को प्रवेश नहीं करने देती |इसको ज्यादा बाधा का नाश करने में उपयोग करते हैं।




काली हल्दी को घर लाने के लिए क्या करें ?--- काली हल्दी के पौधे को कंकू, पीले चावल से आमंत्रित कर होली वाले दिन लाया जाता है। समझें काली हल्दी को आमंत्रित करने का तरीका-- Also Read - क्या है बार-बार बीमार होने का कारण? जानिए इसका ज्योतिष से कनेक्शन एक थाली में कंकू, चावल, अगरबती, एक कलश में शुद्ध जल रख, पवित्र कोरे वस्त्र पहन कर जाएं। फिर पौधे को शुद्ध जल से धोकर कंकू चढ़ाएं व पीले चावल चढ़ाकर 5 अगरबत्ती लगाकर कहें- मैं आपके पास अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु आया हूं कल आपको मेरे साथ मेरी मनोकामना की पूर्ति हेतु चलना है। फिर होली की रात को जाकर एक लोटा जल चढ़ाकर कहें कि मैं आपके पास आया हूं, आप चलिए मेरी मनोकामना की पूर्ति हेतु। इस प्रकार काली हल्दी (यह जड़ होती है) खोदकर ले आएं। बस यही आपके काम की है।






 धन प्राप्ति के लिए Kali Haldi ka Prayog धन प्राप्ति के लिए काली हल्दी जिसको हरिद्रा तंत्र भी कहते है की साधना शुक्ल या कृष्ण पक्ष की किसी भी अष्टमी से शुरु करना सबसे अच्छा रहता है। इसके लिए पूजा सूर्योदय का समय ही सर्वश्रेष्ठ है। सर्वप्रथम सूर्यादय से पहले उठकर स्नान कर पवित्र हो जाएं। स्वच्छ वस्त्र पहनकर लाल रंग के उनी आसन पर बैठें और पूर्व दिशा की ओर मुख करके इस प्रकार बैठें कि सूर्य को देखने में बाधा ना हो। सूर्यदेव को प्रणाम करके काली हल्दी की गाँठ का पूजन धूप दीप से करें। सर्योदय होते ही काली हल्दी की गाँठ को नमन कर भगवान सूर्यदेव के मंत्र 'ऊं ह्रीं सूर्याय नम:' का 108x11 बार जप करें। यह प्रयोग अष्टमी से शुरू करके अगली अष्टमी तक नियमित करें। पूजा के साथ अष्टमी तिथि को उपवास रखें व ब्राह्मणों को भोजन कराएं। काली हल्दी की नियम संयम से साधना से धन लाभ होता है। रुका धन भी प्राप्त हो सकता है। परिवार में सुख-समृद्धि आती है। घर की दरिद्रता को दूर कर देता है ये उपाए। काली हल्दी से वशीकरण(kali haldi se vashikaran) काली हल्दी का प्रयोग तांत्रिक रूप से भी किया जाता है और अगर किसी को अपने बस में करना है यानी कि वशीकरण करना है तो इसके लिए तांत्रिक प्रयोग करते हुए काली हल्दी को किस कर जिस तरीके से चंदन का टीका लगाया जाता है उसी तरीके से चंदन के टीके की तरह से ही अपने माथे पर काली हल्दी का टीका लगाते हुए और साथ में तांत्रिक उपयोग में यह भी बताया जाता है| काली हल्दी के पेस्ट में उसमें यदि अपनी सबसे छोटी उंगली कनिष्ठा उंगली का उसमें रक्त भी मिला दिया जाए तो तांत्रिक प्रयोगों में और भी वृद्धि हो जाती है या तिलक लगाकर अगर कोई भी व्यक्ति किसी के सामने जाता है तो उससे जो भी काम कराना चाहता है वह उसके बस में आ जाता है यानी की पूरी तरीके से आकर्षित रहता है और आकर्षण इस तरीके से होता है कि जो भी काम उससे कहा जाता है वह कर देता है। दूसरा सबसे सटीक उपाय उपाय वशीकरण के लिए बताया जाता है कि काली हल्दी रोली और तुलसी को 30 का जिसमें आंवले का रस भी मिलाया जाए इसके तिलक को पूजा के बाद लगाया जाए तो उससे भी वशीकरण होता है और सामने वाला व्यक्ति आकर्षित होता है एक जो सबसे सटीक उपाय बताया जाता है वशीकरण के लिए इसके लिए एक काम रोज करना चाहिए कि यदि आप अपने कार्यालय में या व्यापार स्थल पर है और आप यह चाहते हैं कि आप के प्रति आकर्षण लोगों का बना रहे यानी कि आप से बात करें उसको लोग माने उसके लिए आपको एक बेस्ट बनाना होगा जिसका तिलक आपको लगाना होगा उसमें काली हल्दी श्वेतार्क की जड़ सफेद चंदन गोरोचन पान और हरसिंगार इन सारी चीजों की जड़ को कायदे से पीसकर एक चांदी की डिब्बी में पेस्ट बनाकर उसको रखें और आप अपने कार्यस्थल पर यह किसी विशेष दिन जिस दिन आपको लगता है कि आपकी विशेष मीटिंग होने जा रही है किसी से आप मिलने जा रहे हैं आप उसको आकर्षित करना चाहते हैं जिससे आपका काम सफल लोग तब आप इस तिलक को अपने माथे पर लगा सकते हैं और उससे आप के प्रति आकर्षण रहेगा और आप से लोग आपकी बातों को मानेंगे और आपके काम सफल होते चले जाएंगे।





काली हल्दी से क्या होता है ? वैसे तो काली हल्दी का उपयोग दवाओं में और पूजा पाठ में किया जाता है लेकिन इसका उपयोग जैसा कि देखा गया है कि हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार हल्दी में काली हल्दी का उपयोग माता काली की पूजा के लिए भी किया जाता है और इसको कई दवाओं में प्रयोग किया जाता है हल्दी का प्रयोग वैसे भी दर्द से बचाव के लिए किया जाता है कई दवाओं में भी होता है और अगर किसी को चोट लग जाती है तो उसमें भी हल्दी दूध में डालकर पिया जाता है9 काली हल्दी को और भी कारगर माना जाता है और इसको चोट लगने के अस्थान पर भी लगाया जाता है साथ ही काली हल्दी को बंगाल में ज्यादा इसका उपयोग होता है वहां माता काली की पूजा में काली हल्दी का उपयोग किया जाता है। काली हल्दी कहाँ मिलेगी ? काली हल्दी का सबसे ज्यादा उपयोग पश्चिम बंगाल में इसलिए किया जाता है कि वहां का तापमान 15 से 40 डिग्री सेल्सियस तक होता है जो कि काली हल्दी की खेती के लिए बहुत ही उपयुक्त होता है इसलिए काली हल्दी ज्यादा से ज्यादा बंगाल में उगाई जाती है और वही इस का ज्यादा उपयोग होता है वैसे तो काली हल्दी जो पूजा के लिए हिंदू धर्म में जितनी मान्यताएं हैं उसमें काली हल्दी का तंत्र मंत्र के लिए ज्यादा उपयोग किया जाता है और दबाव में भी इसका उपयोग किया जाता है लेकिन सबसे ज्यादा अगर यह काली हल्दी बोई जाती है तो पश्चिम बंगाल में बोई जाती है क्योंकि वहां की मिट्टी दोमट हुई और मटियार होती है जहां काली हल्दी बहुत ही आसानी से उगाई जा सकती है और इसलिए पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा यह भी जाती है और वहीं से हर जगह की सप्लाई की जाती। काली हल्दी की पहचान क्या है ? पहचानने का सबसे अच्छा उपाय यह है कि यह और हल्दी से अलग होती है जहां साधारण हल्दी पीले रंग की होती है वहीं इस हल्दी को काटने के बाद यह ऊपर से भी और अंदर भी हल्की-हल्की काली काली दिखती है यही नहीं जब यह जमीन के अंदर होती है तब भी इसको बहुत ही आसानी से पहचाना जा सकता है इसके जो पत्ते होते हैं पत्ते के बीच में एक काली धारी होती है जिसको देखकर ही बहुत ही आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह काली हल्दी है।

अन्य जानकारी प्राप्त करने हेतु आप हमें संपर्क करें 
gurubalaknath@gmail.com
फोन नं +91-7499778160
व्हाट्स एप नं +7499778160

Popular posts from this blog

सियार सिंगी को सिद्ध करने की विधि

लोना चमारी साधना (साबर मंत्र)

गोरखनाथ वशीकरण सिद्धि