लक्ष्मी प्राप्ति की सिद्ध तंत्र विधियाँ और मंत्र
लक्ष्मी प्राप्ति की सिद्ध तंत्र विधियाँ और मंत्र 🙏🏻🙏🏻💐जय गुरु मच्छिंद्रनाथ💐🙏🏻🙏🏻 आप सभी को गुरु बालकनाथ जी का आदेश! हम आज आपके लिए लक्ष्मी प्राप्ति साधना मंत्र, विधि, के संदर्भ में विशेष जानकारी लेकर आए है! तो चलिए साधना मंत्र विधि शुरु करते है इस शाबर मंत्र को मंगलवार को सूर्यौदय के समय शुरू करें | इस शाबर मंत्र को आप दीपावली की रात एक हजार बार मंत्र का जाप करना होगा। ध्यान रहे दीपावली की रात मंत्र जाप का 100 गुना फल मिलता है इसलिये आपको सिर्फ एक हजार बार ही जाप करना होगा। लक्ष्मी माता मंत्र:- जय माई वैभव लक्ष्मी समुद्र की पुत्री क्षीरसागर में रहने वाली विष्णु पत्नी मेरी अरज सुनो मेरा भाग्य बदलो अचानक धन लेकर आओ भलाई जागृत हो कर कृपा करो माई ना करो तो गुरु गोरखनाथ गुरु मच्छिंद्रनाथ की दुहाई छु तंत्र शास्त्र भारत की एक प्राचीन विद्या है। विश्वास है कि तंत्र ग्रंथ भगवान शिव के मुख से आविर्भूत हुए हैं। उनको पवित्र और प्रामाणिक माना गया है...