रूका धन पाने का उपाय
रूका धन पाने का उपाय
जब आप धन के बारे में विचार करते है तो आप पाते हो कि आपके किसी मित्र ने आपसे कुछ धन उधार लिया था और वो अब तक लौटाया नही है. आप अपने मित्र के पास जाते हो लेकिन वो भी उस वक़्त आपकी सहायता से मना कर देता है. फिर आप किसी और जगह का विचार करते हो जहाँ से आपको धन मिल सके किन्तु आपके साथ फिर वही होता है कि आपके पास धन तो है लेकिन वो आपके पास आ नही रहा. आप महसूस करते हो कि आपका पैसा फंस गया या रुक गया है इसलिए आपके पास नही पहुँच पा रहा.
इस उपाय को करने के लिए आपको बुधवार के दिन को चुनना है, खासकर अगर वो बुधवार कृष्ण पक्ष का हो या फिर अमावस्या का हो तो सबसे अच्छा है. आप बुधवार को शाम के समय मीठे तेल की पांच पुड़ियाँ बना ले.
- आप उन पूड़ियों को एक के ऊपर एक करके रखे और सबसे ऊपर वाली पुड़ी पर एक स्वास्तिक का चिह्न भी जरुर बनाये, साथ ही आप उसके ऊपर गेहूं के आटे से बना दीपक बना कर रख दे, आप उस दीपक में सरसों के तेल को भी डाल दे.
अब आप उस दीपक को जला ले और दीपक पर रोली से तिलक करे. इसके बाद आप उस दीपक को पीले और लाल रंग के फूलो को अर्पित करे. लेकिन इस बात को जरुर स्मरण रखे कि आप इस पूरी पूजा के दौरान भगवान श्री गणेश से उस व्यक्ति ( जिसको आपने धन दिया था ) से अपने धन को वापस पाने की प्रार्थना जरुर करते रहे.
- अब आप अपने बाये हाथ की हथेली पर कुछ सरसों के दाने और कुछ उड़द की दाल के दाने ले ले और उन्हें उस व्यक्ति के घर के मुख्य दरवाजे के सामने रख दे.
ऐसा करने से आपका रुका हुआ धन आपको जरुर वापिस मिलेगा और वो व्यक्ति जिसको आपने धन दिया था वो जल्दी ही आपके धन को स्वयं ही आपको वापस देने आएगा और आप अपने धन को प्राप्त कर उसका उचित इस्तेमाल करके अपनी परेशानियों को दूर कर सकेंगे
अन्य जानकारी प्राप्त करने हेतु आप मुझे संम्पर्क करे
gurubalaknath@gmail.com
या आप मुझे व्हाट्सएप कर सकते हैं +91-7499778160