लोना चमारी साधना (साबर मंत्र)
लोना चामारि साधना (साबर मंत्र) 🙏🏻🙏🏻💐जय गुरु मच्छिंद्रनाथ💐🙏🏻🙏🏻 आप सभी को गुरु बालकनाथ जी का आदेश! हम आज आपके लिए लोना चमारी साधना के मंत्र विधि, के संदर्भ में विशेष की जानकारी लेकर आए है! लोना चमारी से आप सभी लोग अवगत होंगे ही, आपने लोना चमारी साधना के विषय में कहीं ना कहीं पढ़ा होगा आपने मंत्र भी पढ़ा होगा पर मैं आपको यहां पर जो मंत्र दे रहा हूं बाकी सब मंत्र से अलग है! यह मंत्र मुझे गुरु मुख से मिला है ! यह मंत्र साधना मैं आप सब में बाटना चाहता हूं, इस मंत्र साधना में आपको ज़ादा मंत्र जाप करने की आवश्यकता नहीं है! लोना चमारी साधना बहुत ही शीघ्र फल प्रदान करने वाली मानी गयी है | इस साधना में सिद्धि प्राप्त करने पर साधक हर प्रकार के वशीकरण, भूत-प्रेत से छूटकारा, डाकिनी-शाकिनी से मुक्ति इस प्रकार के हर कार्यो में सफलता प्राप्त करता है | शाबर मंत्रो में भी लोना चमारी की दुआई का बड़ा महत्व माना गया है | ऐसी मान्यता है कि किसी भी शाबर मंत्र को सिद्ध करते समय लोना चमारी की दुहाई देने से मंत्र अति शीघ्र सिद्ध होते है | लोना चमारी कौन थी :-...