Posts

Showing posts from June, 2020

लोना चमारी साधना (साबर मंत्र)

Image
लोना चामारि साधना (साबर मंत्र) 🙏🏻🙏🏻💐जय गुरु मच्छिंद्रनाथ💐🙏🏻🙏🏻 आप सभी को गुरु बालकनाथ जी का आदेश! हम आज आपके लिए लोना चमारी साधना के मंत्र विधि, के संदर्भ में विशेष की जानकारी लेकर आए है! लोना चमारी से आप सभी लोग अवगत होंगे ही, आपने लोना चमारी साधना के विषय में कहीं ना कहीं पढ़ा होगा आपने मंत्र भी पढ़ा होगा पर मैं आपको यहां पर जो मंत्र दे रहा हूं  बाकी सब मंत्र से अलग है! यह मंत्र मुझे गुरु मुख से मिला है ! यह मंत्र साधना मैं आप सब में बाटना चाहता हूं, इस मंत्र साधना में आपको ज़ादा मंत्र जाप करने की आवश्यकता नहीं है!  लोना चमारी साधना बहुत ही शीघ्र फल प्रदान करने वाली मानी गयी है | इस साधना में सिद्धि प्राप्त करने पर साधक हर प्रकार के वशीकरण, भूत-प्रेत से छूटकारा, डाकिनी-शाकिनी से मुक्ति इस प्रकार के हर कार्यो में सफलता प्राप्त करता है | शाबर मंत्रो में भी लोना चमारी की दुआई का बड़ा महत्व माना गया है | ऐसी मान्यता है कि किसी भी शाबर मंत्र को सिद्ध करते समय लोना चमारी  की दुहाई देने से मंत्र अति शीघ्र सिद्ध होते है | लोना चमारी कौन थी :-...

सर्व बाधा निवारण रक्षा कवच

Image
सर्व बाधा निवारण रक्षा कवच जीवन मे समस्याएं कितने प्रकार का है ये कोई नही जानता परंतु तंत्र के माध्यम से एक निवारण है जो समस्त प्रकार के समस्याओं से राहत दिला सकता है । मान लो किसी का विवाह नही हो रहा है अर्थात विवाह बाधा है,कारण बहोत सारे हो सकते है जैसे ग्रहबाधा, पितृदोष, कालसर्प दोष, मंगलदोष या दशा महादशा.....इत्यादि । अब मान लो दोष निवारण कर लिया फिर भी विवाह नही हो रहा है,यहां तो अब सोचना ही पड़ेगा के आखिर ऐसा क्या है व्यक्ति विशेष के जीवन मे के उसका विवाह नही हो रहा है । ऐसे समय मे ही तंत्र क्रिया काम करता है,जैसे रक्षात्मक विधान जिससे व्यक्ति विशेष का हर प्रकार के दोष से रक्षा हो सके,प्रत्येक प्रकार के बाधा से उसका रक्षा हो सके तो व्यक्ति विशेष का विवाह होना 100% निच्छित हो जाता है । कुछ बाधाओ के रक्षा कवच • तंत्र बाधा रक्षा कवच • व्यापार बाधा रक्षा कवच  • विवाह बाधा रक्षा कवच • ग्रह दोष बाधा रक्षा कवच  • शत्रु बाधा रक्षा कवच  • गृह कलेश रक्षा कवच  • पितृ दोष रक्षा कवच  • कालसर्प दोष रक्षा कवच • मंगलदोष रक्षा कवच...