कुण्डली मे अशुभ योग और उनका निवारण
कुण्डली में अशुभ योग और उनका निवारण. 1).चांडाल योग- गुरु के साथ राहु या केतु हो तो जातक बुजुर्गों का एवम् गुरुजनों का निरादर करता है ,मोफट होता है,तथा अभद्र भाषाका प्रयोग करता ...
जन सधारण के लिए सरल एवं सुगम स्वयं सिद्ध मन्त्रो कि शाबरी प्रक्रिया से युक्त इस ब्लाँग मे सम्मिलित विभिन्न कर्मो के प्रकरन से आप वांछित कर्म से इष्ट मन्त्र चुनकर इच्छीत कार्य कर सकते है ब्लाँग मे दिए गए शाबर मन्त्रो से आप अपनी मनोकामना पूर्ण कर सकते हैं!